उत्तर प्रदेश के चुनाव में भाजपा की होगी शानदार जीत, मधुबनी में गिरिराज स‍िंह ने कही बड़ी बात

मधुबनी। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पंचायत की जमीनों के उपयोग के लिए हर पंचायत में मास्टर प्लान बनाया जाएगा। ग्रामीण सड़कों के निर्माण में टेक्नोलॉजी का सहारा लेने की जरूरत है। धार्मिक न्यास बोर्ड के तहत मंदिरों के संपत्ति की जांच के साथ ही बक्फ बोर्ड के जमीन की भी जांच होनी चाहिए। वे मंगलवार को जिला अतिथि गृह में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में भाजपा भारी मतों से जीत हासिल करेगी। सपा धराशाई हो चुका है।

बिहार में जैसे राजद के शासनकाल में आतंकराज था, उसी तरह यूपी में सपा के राज में आतंक राज कायम था। सपा के गुंडागर्दी के दहशत से वहां के लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। आज 80 प्रतिशत जनता उत्तर प्रदेश में अमन-चैन व विकास चाहती है। यूपी सरकार ने 50 हजार गरीबों को आवास दिया है। कहा कि जिस तरह सूर्य का उगना तय है, उसी प्रकार यूपी में योगी सरकार का बनना तय है। पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा करता है। इसलिए आज उनके पहल पर यूक्रेन से बच्चे भारत लौट रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास के लिए हर पंचायत में एक वाट्सएप ग्रुप बनेगा। उस ग्रुप में हर क्षेत्र के जीते-हारे प्रतिनिधियों का नंबर होगा। अब पंचायत में आवास सहित अन्य योजनाओं में पारदर्शिता लाने की जिम्मेवारी वाटसएप ग्रुप से जुड़े लोगों की होगी। आवास व मनरेगा के नाम पर गरीबों से ठगी पर लगाम लगेगा। ठगी किए जाने पर प्रखंड व पंचायत के अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी प्रो. विनोद कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा, पूर्व विधायक रामदेव महतो, जदयू जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कामत, उपाध्यक्ष संजय पांडेय, जदयू नेता पप्पू सिंह, बचनू मंडल, प्रवक्ता मनोज चौधरी, कृष्ण् कुमार सिंह बब्लू सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join